सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
जैतारण, विद्यालय सत्र शुरु हुए दो माह से भी अधिक का समय हो गया है मगर जैतारण के राजकीय विद्यालय में कक्षा 9 एवं 11 के विद्यार्थियों को अभी तक पाठ्य पुस्तकें नहीं मिलने से शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है। इस बारे में अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय सत्र शुरू हुए काफी समय होने के बाद भी अभी तक जिला शिक्षा विभाग की ओर से जैतारण विद्यालय में कक्षा 9 एवं 11 की पाठ्य पुस्तकें नहीं पहुंचाने से विद्यार्थी पढ़ाई कैसे करेंगे। कई बार विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया मगर अभी तक विद्यालय में पाठ्य पुस्तकें नहीं आने से विद्यार्थियों सहित अभिभावकों में रोष गहराया हुआ है। 
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 16 sept. 2010 at 12.30AM )