सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर

बिलाड़ा, राजकीय आयुर्वेद अस्पताल को क्रमोन्नत करने का सरकार ने आदेश जारी किया। इससे अस्पताल के जर्जर भवन की दशा सुधारी जाएगी। अस्पताल में रिक्त पद पर डॉ.सीमा गौतम को प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया है। अस्पताल के वरिष्ठ कंपाउडर तेजसिंह राव ने बताया कि पिछले तीन साल से चिकित्सक का पद रिक्त है। एनआरएम व केंद्र सरकार की योजना के तहत अस्पताल के विकास कार्यों के लिए 50 लाख का बजट स्वीकृत किया है। अस्पताल में वृद्धावस्था क्लिनिक, चारदीवारी की मरम्मत, पांच नए कमरों का निर्माण करवाया जाएगा।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 16 sept. 2010 at 12.29AM )