सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका पाली
पाली । कृषि कनेक्शन के लिए अब किसानों को थ्री स्टार रेटिंग पम्पसेट, स्पिं्रकलर व ड्रिप कृषि सिस्टम लगाने की जरूरत नहीं रहेगी। इसके बिना ही किसानों को कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे। लेकिन ये सिस्टम लगाने पर काश्तकार को डिस्कॉम व कृषि विभाग की ओर से अन्य लाभ दिए जाएंगे।
डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता पीएम खत्री के अनुसार काश्तकारों की मांग पर सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में जारी होने वाले कृषि विद्युत कनेक्शन के लिए थ्री स्टार रेटिंग पम्पसेट, स्पिं्रकलर व ड्रिप सिस्टम लगाने की अनिवार्यता समाप्त कर दी है। इसे बढावा देने के लिए प्रोत्साहन योजना लागू की है। इसके तहत जो भी काश्तकार थ्री स्टार रेटिंग से ऊपर पम्पसेट लगाएगा, उसे विद्युत निगम की ओर से पांच सौ रूपए प्रति हॉर्स पॉवर की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
इस राशि का 12 किश्तों में बिजली के बिल में समायोजन किया जाएगा। इसके अलावा काश्तकार अपने खेत में स्पिं्रकलर सिस्टर व ड्रिप कृषि सिस्टम लगाता है तो उसे पांच हेक्टेयर भूमि पर हुए खर्च का 70 प्रतिशत भाग कृषि विभाग उपलब्ध कराएगा। इसके लिए औपचारिकताएं सम्बन्धित कृषि कार्यालय में पूरी होगी। दोनों योजनाओं का लाभ इस वर्ष के एक अप्रेल के बाद जारी हुए सभी कृषि कनेक्शन पर मिलेगा।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 13 sept. 2010 at 9.44AM )