सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका पाली

जोधपुर। मानसून की मेहरबानी को देखते हुए राज्य सरकार ने इस बार रबी की सीजन में काश्तकारों के गत वर्ष की तुलना में तीन गुणा अघिक फसली सहकारी ऋण उपलब्ध करवाने का निर्णय किया है। यह ऋण किसानों को ग्राम सेवा सहकारी समितियों के मार्फत दिया जाएगा।
रबी की सीजन में आर्थिक तंगी के चलते किसानों के समय पर बुवाई नहीं कर पाने से प्रदेश में हर वर्ष 3 से 4 प्रतिशत फसल की उत्पादकता में गिरावटा आती है। इसलिए सरकार ने किसानों अघिक ऋण उपलब्ध करवाने का निर्णय किया है। किसानों को 3036 करोड रूपए के फसली सहकारी ऋण वितरित किए जाएंगे। गत वर्ष काश्तकारों को रबी में 987 करोड 51 लाख का ऋण उपलब्ध करवाया गया था।
बजट में हुई थी घोषणा
मुख्यमंत्री ने इस साल के बजट भाषण में पांच लाख नए काश्तकारों समेत 21 लाख किसानों को पांच हजार करोड के फसली ऋण वितरण की घोषणा की थी। राज्य सहकारी बैंक ने सभी 29 जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों को ऋण वितरण के लक्ष्य जारी कर दिए हैं। पहली बार राज्य सरकार ने फसली ऋण के लिए मासिक लक्ष्य निर्घारित किए हैं। केन्द्रीय सहकारी बैंकों को जारी लक्ष्यों के अनुसार सितम्बर में 453 करोड, अक्टूबर 467, नवम्बर 592, दिसम्बर 842, जनवरी 2011 में 464 और फरवरी में 161 करोड रूपए से अघिक के फसली ऋण वितरण का लक्ष्य है।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 13 sept. 2010 at 9.42AM )