सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका पाली) 
	
	
बाली । भादरवी बीज पर सीरवी समाज व सीरवी आई युवा समिति के तत्वावधान में आई माता की शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें बडी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। सुबह दस बजे आईजी चौक से प्रारम्भ हुई शोभायात्रा जैकलजी मंदिर पहुंची, वहां कई धार्मिक आयोजन हुए। खेता महाराज ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह चौधरी, नगरपालिका अध्यक्ष इन्दू चौधरी के मुख्य अतिथि व उमाशंकर भारती के सान्निध्य में हुआ। जिसमे समाज के 126 प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया। 
खिंवाडा. कस्बे से एक व गजनीपुरा गांव से दो ध्वजाएं रामसापीर मन्दिरों पर चढाई गई। सुनारों के बास स्थित वढेर व गजनीपुरा में शोभायात्रा निकाली गई। 
रायपुर मारवाड. बिराटिया खुर्द स्थित बाबा रामदेव के मंदिर में शुक्रवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड पडा। सुबह शुरू हुआ क्रम देर रात तक जारी रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर दिखा।
चण्डावल. वासुदेव महाराज के सान्निध्य में सीरवी समाज ने आई माता की पूजा के बाद शोभायात्रा निकाली। 
मारवाड जंक्शन. सीरवी समाज के लोगों ने शुक्रवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। वहीं आउवा में सीरवी समाज के लोगों ने आई माता वढेर से शोभायात्रा निकाली, जिसमें समाजबंधुओं ने उत्साह से भाग लिया। 
चावंडिया कलां. वढेर में पुजारी तुलसाराम बर्फा ने पूजा के बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद बांटा। सीगंला में पुजारी उरजाराम ने पूजा करवाई। मेघवाल समाज के लोगों ने वरघोडा निकाला।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 12 sept. 2010 at 8.26AM )