सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : एम.पी. गेहलोत (सिवास),mmmahalaxmi@gmail.com> 
	
	
कोथरुड ! आईमाताजी मंदिर में 9 सिप्तम्बर 2010 को रात्रि 8.30 बजे भजन संध्या का कार्यकर्म शुरू हुआ जो 2.30 बजे रात को समाप्त हुआ ! भजन  कार्यकर्म आकाश वाणी कलाकार श्री जोग भारती और उनकी पार्टी  ने किया ! जिसमे आईमाताजी के भजन और वार्ताये सुनाई इसके साथ ही इश वर्ष मंदिर में नई मूर्तियों के  स्थापना कि  बोलिया लगी उसमे सीरवी समाज के बंधुओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया . 10 सिप्तम्बेर 2010 को सुबह 6.30 से हवन के साथ सुरु हुआ वार्षिक सम्मलेन 4.30 बजे समाप्त हुआ. हवन के बाद मुर्तियो कि और पाट कि स्थापना कि उसके बाद आरती और बाल भोग  के साथ शुरू हुआ कार्यकर्म में सभी सीरवी बधुओ और   बहनों ने महा प्रसाद लिया और  जोग  भारती कि वाणी का आनंद लिया. कार्य कर्म  में आये हुए मेहमानों का स्वागत किया गया.बाद में संचालक मंडल कि ओर वार्षिक आय वय का बियोरा परस्तुत किया. अंत में श्री भवर लाल अदयक्ष ने कार्य कर्म के समापनं कि घोषणा की.
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 11 sept. 2010 at 12.19 noon )