सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
बाली। मंगल एवं बुधवार को दिन भर की गर्मी एवं भारी उमस के बाद शाम साढ़े सात बजे कुछ समय के लिए जोरदार बारिश हुई जिससे एक बारगी मौसम ठंडा हो गया। जानकारी के अनुसार इस बार श्रावण भादो माह बाली उपखण्ड सहित ग्रामीण क्षेत्र में खूब मेहरबान हुआ हैं । नदी नाले आने के साथ ही ताल तलैयों एवं बांधों तथा तालाबों में भी पानी की अच्छी आवक होने के कारण लबालब हो चुके हैं। वहीं इस बार खेतों में खरीफ की फसल भी चारों तरफ लहलहा रही है। वहीं फसलों के दुश्मन कीट फड़का जिनको मारवाड़ी भाषा में मामाजी का घोड़ा के नाम से जानते हंै, कीट ने भी फसल को नुकसान पहुंचाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। ऐसे में जहां कही भी खेतों में ज्वार बाजरा आदि की फसलें खड़ी है उनके पत्ते इन कीटों द्वारा नष्ट करने के बाद अब डंठल ही डंठल नजर आ रहे हैं। बुधवार को दिन में भारी गर्मी एवं उमस के बाद देर शाम हुई बारिश के बाद मौसम खुसगवार होने के साथ ही लोगों को राहत मिली। 
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 10 sept. 2010 at 10.45PM )