सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर


जैतारण। नगर सहित ग्रामीण अंचलों में इन दिनों मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ने से आमजन पसेशान हैं। जैतारण नगर के विभिन्न गली मोहल्लों में लगे गंदगी के ढेर व नालियों में बहते गंदे पानी से उत्पन्न स्थिति ने मौसमी बीमारियों को ओर न्योता दिया जा रहा है। शहर के निजी एवं सरकारी अस्पतालों में इन दिनों लगातार रोगियों की संख्या में चिन्ताजनक वृद्धि होने लगी है। नगर सहित ग्रामीण अंचलो में दिनों हो रही बरसात के चलते यहां हालत ओर बिगड़ गये हैं। लोगों को बुखार व जुकाम के अलावा उनके हाथ पावों में दर्द के साथ ही पेट दर्द व उल्टी दस्त की शिकायतें बढ़ रही है। चिकित्सकों के अनुसार गर्मी व सर्दी के दोहरे मौसम के कारण ऐसी स्थिति बन रही है। क्षेत्र के आगेवा, झुझण्डा, जनासनी, सॉगावास, चावण्डिया, देवरिया, पाटवा, बेड़कला आदि गांवो में मरीजो की संख्या लगातार बढ़ी है। ग्रामीण अंचलों में उचित इलाज नहीं हाने के कारण लोगों को जैतारण, निमाज, आ. कालु, बलून्दा, रास, बलाड़ा आदि बडेÞÞ गांवों में जाकर इलाज करवाना पड़ रहा है। इधर गांवों में सरकारी दवाखानों में उचित इलाज के अभाव में लोग मजबूरन लोग इन नीम हकीमों के पास जाने को मजबूर हैं। मौसमी बीमारियों ककी रोकथाम हेतु सरकारी स्थर पर कोई ठोस उपाय नहीं करने के कारण लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।
क्या कहते हैं चिकित्सक
मौसमी तंत्र में बदलाव आने के कारण आजकल अस्पताल में बुखार, जुकाम, पेट दर्द, दस्त इत्यादि से ग्रसित रोगियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। लोगों को चाहिए की वे इस मौसम में अपने शरीर का विशेष ध्यान रखें। बुखार आदि आने पर निकट के सरकारी चिकित्सालय में अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य करवाकर चिकित्सकों की सलाह पर दवाई लें ताकि इससे राहत मिल सके।
- डॉ. अनिल गहलोत,चिकित्सक जैतारण
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 10 sept. 2010 at 10.44PM )