सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका पाली 
	
	
 
सुमेरपुर । नगर में बुधवार को रूक-रूककर हुई रिमझिम बारिश से मौसम खुशगवार बना रहा। बुधवार सवेरे हल्की रिमझिम बारिश हुई। उसके बाद दिन में कई बार बूंदाबांदी हुई। शाम को करीब पन्द्रह मिनट तेज बौछारें गिरी। रूक-रूककर हुई रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना बना रहा और लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। 
सोजत । कस्बे में बुधवार को दिन भर काले घने बादल छाए रहे। दोपहर रिमझिम बारिश शुरू हुई। इस दौरान धूप छांव का सिलसिला चलता रहा। वही रात्रि मे तेज बारिश होने से बीते 24 घंटों में 80 मिमी बारिश दर्ज की गई। अच्छी बारिश से सडकों पर भी वेग से पानी बहने लगा, जिससे वाहन चालक व राहगीरों को परेशानी उठानी पडी। 
लुणावा. कस्बे में बुधवार शाम करीब शाम सात बजे इंद्र की मेहरबानी से बारिश शुरू हुई। इससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। तेज बारिश से सडकों पर वेग से पानी बहने लगा। गोडवाड में पिछले दिनों से जारी बारिश के क्रम के चलते किसान प्रफुल्लित है। उनका मानना है कि इस बार अच्छी बारिश से फसलें भी अच्छी होगी। 
धनला. कस्बे में मंगलवार देर रात व बुधवार सुबह बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम खुशनुमा बना रहा। दोपहर बाद धूप खिली। तब कहीं जाकर किसानों ने खेतों की ओर रूख किया। 
मुण्डारा. गांव सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बुधवार शाम बूंदाबांदी के बाद रिमझिम बारिश शुरू हुई। काफी देर तक रिमझिम बारिश जारी रहने से मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं गली-मोहल्लों में भी पानी भर गया। बच्चों के साथ बडों ने भी रिमझिम में भीगने का लुत्फ उठाया। 
मारवाड जंक्शन. कस्बे में बुधवार सवेरे उमस के बाद वर्षा का क्रम शुरू हुआ, जो धीमी गति से दिनभर जारी रहा। करीब एक घंटे तक हुई अच्छी बारिश से सडकों पर वेग से पानी बहना शुरू हो गया। 
फालना. नगर में बुधवार दोपहर व शाम के समय बूंदाबांदी हुई। इससे आमजन ने खुशी जाहिर की। 
बाली. क्षेत्र में बुधवार देर शाम करीब सात बजे तेज बारिश हुई, जिससे सडकों पर पानी बहता नजर आया। क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। 
पीपलिया कला. क्षेत्र में गुरूवार को दिनभर रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। सूर्यदेव दिनभर बादलों में छिप रहे। बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे।
सादडी. परशुराम महादेव तीर्थ स्थल व अरावली की वादियों में बुधवार शाम झमाझम बारिश हुई। इससे सादडी क्षेत्र की मघाई नदी में पानी का तेज बहाव रहा। शाम करीब सात बजे परशुराम महादेव तीर्थ स्थल, झाला की छतरी, राजपुरा बांध व अरावली की वादियों में जमकर बारिश हुई, इससे पहाडियों से निकलने वाली नदियों का बहाव एकाएक तेज हो गया। 
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 10 sept. 2010 at 10.43PM )