सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका पाली


जोधपुर। मारवाड के विभिन्न हिस्सों में बीते चौबीस घंटों के दौरान बादल जमकर बरसे। जैसलमेर के रामदेवरा व अन्य इलाकों में बुधवार को अच्छी बारिश हुई तो सम्भाग मुख्यालय जोधपुर में मंगलवार आधी रात बाद शुरू हुई बारिश बुधवार तडके तक चलती रही। जोधपुर में सुबह साढे आठ बजे तक 41 मिलीमीटर बारिश रेकार्ड की गई। जिले के ग्रामीण इलाकों में भी कई जगह बारिश हुई। बीते 24 घण्टे में सर्वाधिक 80 मिमी बरसात पाली जिले के सोजत कस्बे में दर्ज हुई।
जोधपुर में मंगलवार रात करीब डेढ बजे शुरू हुआ बरसात का दौर तडके करीब साढे चार बजे तक चला। कभी तेज तो कभी बौछारों से शहर की सडकें पानी में डूब गई। भीतरी शहर में स्थित कई दुकानों में पानी घुस गया। सुबह करीब आठ बजे आसमान साफ हो गया, लेकिन पूरे दिन सूर्यदेव बादलों से लुकाछिपी खेलते रहे। शाम को एक बार फिर घनघोर घटाएं छाई, लेकिन लोग बारिश का इन्तजार करते रहे। जिले के ग्र्रामीण इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश से मौसम खुशगवार हो गया।
रामदवेरा में झमाझम
जैसलमेर के रामदेवरा में बुधवार को दो बार आधा आधा घंटा मूसलाधार बारिश हुई। पोकरण में 15 मिनट तक तेज बौछारों से पनाÝे बह निकली। जिले के कुछ अन्य गांव-कस्बों में भी बारिश की खबर है। बाडमेर में बादल छाए रहे, लेकिन बरसे नहीं।
कई इलाके तरबतर
सिंचाई विभाग बाढ नियंत्रण कक्ष के अनुसार बीते चौबीस घंटों के दौरान जोधपुर में 41, ओसियां 12, बिलाडा 35, भोपालगढ 31, नागौर के परबतसर में 10, मेडता सिटी 8, नावां 41, खींवसर 16, पाली 28, रोहट 24, सोजत 80, रायपुर 20, जैतारण 33, मारवाड जंक्शन 8, सिरोही के आबू रोड में 13 और माउंट आबू में 40 मिमी पानी बरसा।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 10 sept. 2010 at 10.42PM )