सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : (साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर) 
	
	
सोजत,नगर में मंगलवार सवेरे करीब डेढ़ घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से पूरा शहर तर—ब—तर हो गया। जानकारी के अनुसार शहर में 55 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। यहां अब तक 412 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
मंगलवार सवेरे से ही आकाश में घने बादल छाए हुए थे। बूंदाबांदी व बौछारों का क्रम सवेेरे से ही शुरू हो गया था। इस बीच दिन में करीब 11 बजे अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, जो करीब डेढ़ घंटे तक जारी रही। नगर के मुख्य बाजार व मोहल्लों में पानी के नाले बहने लगे। 
निंबोल, निंबोल कस्बे में मंगलवार की सुबह आठ बजे से रिमझिम बारिश का शुरू हुई जो लगभग एक घंटे तक चली। बारिश के कारण दिनभर बादल छाए रहे। क्षेत्र में बारिश होने से किसानों ने राहत महसूस की। क्षेत्र में दिनभर बादलों की लुका—छिपी के बीच ठंडी हवा का भी दौर जारी रहा।
जैतारण, स्थानीय शहर में मंगलवार को दिनभर रूक—रूक कर चली बारिश से मौसम सुहाना हो गया। सुबह 11 बजे से दोपहर करीब दो बजे तक बारिश का दौर चलता रहा। क्षेत्र में बारिश होने से काश्तकारों एवं ग्रामीणों ने राहत की महसूस की। 
वहीं बारिश के कारण कई मोहल्लों में कीचड़ फैलने एवं राउमावि के मैदान एवं गोशाला बाजार आम रास्ते पर पानी भर जाने से भी ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
धनला, कस्बे सहित गांव के आपास में मगलवार को दिनभर बादल जमकर बरसने से किसानों के चेहरों पर खुशी की लहर छाई हुई नजर आ रही है। दिनभर रही बरसात से नदी नालों में पानी की आवक हुई है।
सेंदड़ा,क्षेत्र में मंगलवार को हुई करीब 2 घंटे की बारिश से आसपास के क्षेत्रों के नदी—नालों में उफान देखा गया। तेज बारिश से किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई। क्षेत्र में हुई बारिश का दौर सुबह 9 बजे से शुरू हुआ जो करीब दो घंटे तक जारी रहा। बाद में पूरे दिन रिमझिम बारिश का दौर लगातार जारी रहने से मौसम खुशनुमा बना रहा। 
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 10 sept. 2010 at 10.41PM )