सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक नवज्योति - जोधपुर


चंडावल. स्वामी वासुदेव महाराज के भागीरथी प्रयासों से खुदे स्थानीय कैलाश सागर तालाब में अभी तक पानी नहीं आया है। क्षेत्रभर में मानसून के सक्रिय होने के साथ अच्छी बारिश के बावजूद परपंरागत पेयजल स्त्रोत तालाब में पानी नहीं भरने से ग्रामीणों में मायूसी छाई हुई है। यही नहीं इसी एतिहासिक तालाब में हर वर्ष गणपति महोत्सव के बाद अनंत चतुर्दशी को भव्य आयोजन के साथ गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। इस बार इंद्र देवता की बेरुखी के कारण मानसून के अंतिम चरण में तालाब में पानी नहीं आने से श्रद्धालुओं का उत्साह ठंडा पड़ता नजर आ रहा है।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 10 sept. 2010 at 10.40PM )