सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
गिरी । कस्बे में शनिवार दोपहर बूंदाबांदी हुई, वहीं रावतखेडा, नानणा, रेलडा आदि गांवों में करीब आधे घण्टे तक जमकर बारिश हुई। इससे पहाडी क्षेत्र से निकलने वाले नालों में पानी का बहाव शुरु हो गया। गिरी नन्दा बान्ध के जलग्रहण क्षेत्र में बने एनीकट में पानी की हल्की आवक दर्ज की गई। 
जाडन. कस्बे समेत सुरायता में शनिवार शाम हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। कुछ देर के लिए हुई अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। 
सेवाडी. कस्बे सहित आसपास के गांवों में तेज बारिश से मौसम सुहावना हो गया। पिछले दो दिन से गर्मी के चलते लोग परेशान थे। हालांकि शनिवार शाम को हुई तेज बारिश से मौसम ठंडा हो गया। 
लुणावा. कस्बे सहित आसपास के गांवों में हुई बारिश से मौसम खुशगवार हो गया।
धनला. देवली में शनिवार शाम करीब साढे पांच बजे अच्छी बारिश हुई, जिससे सडकों पर पानी बहने लगा। हालांकि गांव में बूंदाबांदी से ही संतोष करना पडा। 
फालना. शनिवार शाम तेज बारिश हुई। जिससे सडकों पर पानी बह निकला। इससे उमस से राहत मिली।बाली. क्षेत्र में शनिवार शाम तेज बारिश हुई। बीस मिनट की बारिश में शहर तरबतर हो गया। सडकों, गली-मोहल्लों में तेज गति से पानी बहा। बारिश से उमस से तप रहे लोगों को राहत मिली।
छलकने को आतुर रेणिया बांध
धनला. जोजावर के समीप अरावली की पहाडियों में स्थित रेणिया बांध बारिश से लबालब भर चुका है। ग्रामीणों की माने तो थोडी से मध्यम दर्जे की बारिश के बाद ही यह बांध छलक जाएगा। इसे लेकर क्षेत्र के किसान हर्षाए हुए हैं। 
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 10 sept. 2010 at 10.38PM )