सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
सादडी । क्षेत्र में आशानुरूप बारिश के बाद बम्पर पैदावार की उम्मीद पाले किसानों के सपनों पर फडकों का साया मंडराने लगा है। फडकों के प्रकोप के चलते क्षेत्र में खरीफ की फसल खराबे के कगार पर पहुंच चुकी है। क्षेत्र में अच्छी बारिश के बाद माण्डीगढ, राजपुरा, अलसीपुरा, जुणा, भादरास, मादा, जाटों का गुडा, जोबा, गुडा पाटियान, गुडा मांगलियान, सिन्दरली, जाटों की डोरण सहित कई स्थानों पर किसानों ने सैकडों बीघा भूमि पर खरीफ की फसल की बुवाई की। इसके लिए उन्होंने बाजार से महंगे दाम पर बीज भी खरीदे, लेकिन फडकों ने ऎसा कहर बरपाया कि फसलें चौपट होने लगी है। कृषि विभाग की ओर से सहायता नहीं मिलने से किसान पेट्रोमेक्स, लालटेन व विद्युत बल्ब के सहारे अपनी फ सल को बचाने का जतन कर रहे हैं।
सोसायटी का अभाव
क्षेत्र में कृषि पर्यवेक्षक व सहायक कृषि अघिकारी के बावजूद किसानों को फसलों को कीट से बचाव के लिए दवाइयां व खाद वितरण के लिए सोसायटी का कोई वितरक या लाइसेंसी स्टोर नहीं मिल रहा है। ऎसे में क्षेत्र का किसान रानी केवीएसएस या बाजारी दवा विक्रेता पर निर्भर होकर रह गया है।
इन्होंने कहा
क्षेत्र में फ डकों का प्रकोप जारी है। किसानों को इनसे राहत पाने व फ सल बचाने के आसान तरीके बताए जा रहे हैं। -भंवरलाल मेघवाल, कृषि पर्यवेक्षक, मादा
क्षेत्र में फसलों को फडकों के प्रकोप से बचाने के लिए कृषि विभाग की ओर से कोई कारगर पहल नहीं हो पाई है। मजबूरन किसान पेट्रोमेक्स, लालटेन व विद्युत बल्ब के सहारे इनसे बचाव का जतन कर रहे हैं। -बाबूलाल जाट, जाटों की डोरण, रामाराम, गणपतसिंह मादा,
मोतीलाल जाट, किसान
खेतों में टिड्डी का प्रकोप
बिसलपुर एस. क्षेत्र के सोकडा, पेरवा व बिसलपुर समेत आसपास के गांवों में स्थित खेतों में खडी फसलों पर
टिड्डी दल का प्रकोप है। शम्भुसिंह चौहान व थानाराम प्रजापत ने बताया कि मक्के व ज्वार की फसल पर इनका प्रकोप ज्यादा देखा जा रहा है।
मुण्डारा. क्षेत्र के गांवों में फडकों के प्रकोप के चलते किसान चिंतित है। उन्हें अपनी फसल बचाने की चिंता खाए जा रही है। किसान थानाराम चौधरी, दौलाराम, वाघाराम, चतराराम चौधरी आदि ने बताया कि ये फडके एक ही रात में फसलों को चौपट कर रहे हैं।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 10 sept. 2010 at 10.37PM )