सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका पाली

पाली। सबकुछ ठीक रहा तो शीघ्र ही पाली में भी मेडिकल कॉलेज की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। चिकित्सा निदेशक ने जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए प्रस्ताव मांगा है। जिला प्रशासन हेमावास गांव क्षेत्र में 94 बीघा भूमि उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव तैयार करवा रहा है।
चिकित्सा निदेशालय जयपुर ने जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए भूमि की उपलब्धता का प्रस्ताव मांगा है। बांगड अस्पताल के प्रमुख चिकित्साधिकारी ने जिला प्रशासन के पास भूमि उपलब्ध करवाने के लिए पत्र भेजा है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने हेमावास गांव में 94 बीघा जमीन उपलब्ध करवाने पर सहमति जताई है। इसकी अनुमति के लिए प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजा जा रहा है। जिले में पूर्व में भी नर्सिंग कॉलेज खोलने के लिए राज्य सरकार ने प्रस्ताव मांगे थे। नगर परिषद ने इसके लिए भूमि उपलब्धता कराने की सहमति जताई थी, लेकिन निदेशालय से नर्सिüग कॉलेज के लिए कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।
लाभ ही लाभ
मेडिकल कॉलेज खुलने से बांगड अस्पताल में चिकित्सकों की कमी की समस्या काफी हद तक सुधर जाएगी। इन्टर्नशिप करने वाले चिकित्सक चौबीस घंटे अस्पताल में उपलब्ध रहेंगे। मेडिकल कॉलेज में खुलने वाले अस्पताल में भी विशेषज्ञ चिकित्सक जिले के मरीजों को उपलब्ध हो पाएंगे।
इन्होंने कहा
हमारे पास प्रस्ताव आया था। प्रस्ताव जिला प्रशासन के पास भिजवा दिया है। जिला प्रशासन ही भूमि उपलब्ध करवाएगा।
डॉ. जेपी उदावत, प्रमुख चिकित्साधिकारी, बांगड अस्पताल
प्रस्ताव बनवाया जा रहा है। हेमावास गांव क्षेत्र में भूमि उपलब्ध कराई जा रही है। मेडिकल कॉलेज खुलेगा तो जिले को काफी लाभ होगा। दो-तीन दिन में प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भिजवा देंगे।
जितेन्द्र पाण्डे, तहसीलदार, पाली
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 31August 2010 at 9.43 AM )