सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका पाली) 
	
	
पाली। सिरीयारी थाना क्षेत्र के निम्बली (माण्डा) गांव में वृद्धा की हत्या कर जेवरात लूटने के मामले का पुलिस ने सोमवार को राजफाश कर दिया। पुलिस ने आरोपी जीजा व साला को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। 
पुलिस अधीक्षक बी.एल. मीणा के अनुसार गत बीस अगस्त की रात निम्बला निवासी पुखीदेवी (60) पत्नी पूखाराम सीरवी की अज्ञात लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी थी। गले में पहनी सोने की कंठी व कानों के टॉप्स लूट लिए। आरोपियों ने वृद्धा के हाथ-पांव बांध दिए और मुंह में कपडा ठूंसकर शव घर में छोडकर भाग गए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीलकुमार विश्नोई, पुलिस उपअधीक्षक सोजत सुमित गुप्ता के नेतृत्व में गठित पुलिस दल ने दस दिन की मशक्कत के बाद इस मामले में निम्बली (माण्डा) निवासी भीमाराम (35) चौकीदार व उसके साले मंडली हाल शिवनगर पाली निवासी धन्नाराम (24) पुत्र नाराराम चौकीदार को गिरफ्तार किया।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 31August 2010 at 9.42 AM )