सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर)

सोजत रोड, सियाट स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में 17 वर्षीय छात्र फुटबाल प्रतियोगिता मंगलवार से शुरू होंगी। विद्यालय प्रधानाध्यापक रामराज प्रजापत ने बताया की उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख खुशवीर सिंह होंगे। समारोह की अध्यक्षता पंचायत समिति सोजत प्रधान राजेशसिंह कच्छवाह करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपखंड अधिकारी सोजत भागीरथ विश्नोई, उप प्रधान सोजत अभयराम सीरवी, पंचायत समिति सदस्य देवाराम सीरवी, सियाट सरपंच रामलाल भाटी व भामाशाह अशोक नाथ मौजूद रहेंगे। प्रतियोगिता आयोजन को लेकर सभी तैयारीयां पूरी कर ली गई हैं।
खौड में हैंडबाल प्रतियोगिता आज से : जवाली. निकटवर्ती खौड़ गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की मेजबानी में 55 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों की हैंडबाल प्रतियोगिता मंगलवार से शुरू होगी। मेजबान स्कूल के प्रधानाचार्य मोहनलाल सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला परिषद सीईओ हरिसिंह राठौड़, डीईओ माध्यमिक शिवप्रकाश सोमानी व खौड़ सरपंच मंजू चौधरी करेंगे।
कबड्डी प्रतियोगिता आज से : मुंडारा. कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 2 की मेजबानी में जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक विद्यालयी छात्र छात्राओं की कबड्डी आज से शुरू होगी। प्रतियोगिता संयोजक प्रधानाध्यापक पूनमसिंह राजपुरोहित ने बताया कि शुभारंभ सुबह 9 बजे प्रधान गुलाब कंवर करेंगी।
छात्राओं की हॉकी प्रतियोगिता आज से : जैतारण. स्थानीय बालिका सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय की मेजबानी में 17 व 19 वर्षीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता मंगलवार से शुरू होगी। प्रधानाध्यापक सुमित्रा पंचारिया ने बताया कि स्थानीय स्कूल मैदान में जिला स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ सुबह 8 बजे पालिकाध्यक्ष मदनलाल नाग व हुकमीचंद गहलोत करेंगे।
राणावास. 55 वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता स्थानीय श्री मरुधर केसरी उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में मंगलवार से शुरू होगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला प्रमुख खुशवीरसिंह जोजावार व समाजसेवी शांतिलाल मेहता करेंगे।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 31August 2010 at 9.41 AM )