सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
पाली, शिवपुरा थाना क्षेत्र के चाड़वास गांव में रविवार की देर शाम को तालाब से भैंस निकालने के फेर में एक किशोर डूब गया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद किशोर का शव तालाब से निकाला। पुलिस के अनुसार चाड़वास गांव में रविवार की शाम को अशोक (14) पुत्र कानाराम सीरवी भैंसों को पानी पिलाने तालाब पर ले गया। इस दौरान तालाब की गहराई में गई एक भैंस को निकालने के लिए अशोक पानी में उतर गया। उस समय संतुलन बिगडऩे से वह पानी में डूब गया। वहां मौजूद ग्रामीणों की सूचना पर उसके परिजन भी वहां पहुंचे और शव को बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। 
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 31August 2010 at 9.39 AM )