सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर

कंटालिया, कस्बे के विभिन्न मोहल्लों व मुख्य सड़कों पर ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते फैली गंदगी से ग्रामीण त्रस्त हैं। बस स्टैंड की नालियां गंदगी व कचरे से अटी पड़ी हैं, वहीं सड़क पर नालियों का गंदा पानी और कचरा फैला हुआ है। मुख्य बाजार में नंदीनाथ मंदिर मार्ग पर मुख्य नाली जाम हो जाने से गंदा पानी सड़क पर फैलकर बदबू फैला रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे में लंबे समय से सफाई व्यवस्था ठप होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। इस स्थिति के चलते कस्बे में कई तरह की बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ गई हैं।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 30August 2010 at 11.51 AM )