सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर

पाली, जिले में रविवार को अलग—अलग स्थानों पर हुए हादसों में एक महिला समेत दो जनों की मृत्यु हो गई,इनमें महिला की करंट से मौत हो गई तो दूसरा बाइक चलाते वक्त गाय की चपेट में आने से काल—कवलित हो गया। शिवपुरा थाना क्षेत्र के धाकड़ी गांव में अणदी देवी पत्नी पोकरराम अपने खेत पर कृषि कार्य कर रही थी,इस दौरान तारबंदी में करंट आने से उसकी मौके पर ही झुलस कर मृत्यु हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर शिवपुरा थाना प्रभारी मदनलाल चौधरी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। शेष&पेज 1७
पुलिस का कहना है कि खेत के चारों तरफ की गई तारबंदी में फसल को मवेशियों से बचाने के लिए कंरट प्रवाहित किया गया था,जो इस महिला के ही मौत का कारण बन गया। इसी प्रकार जैतारण थाना क्षेत्र के आगेवा गांव के समीप रविवार को धर्मीचंद पुत्र किशनलाल मोटरसाइकिल पर जा रहा था। इस दौरान खेत से दौड़ती अचानक गाय आने से वह नीचे गिरकर घायल हो गया,जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 30August 2010 at 11.50 AM )