सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
पाली, सिरियारी थाना क्षेत्र के निंबली मांडा गांव के पपली देवी चौधरी हत्याकांड के मामले में पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब हो गई है। संभवत: सोमवार को इस मामले की गुत्थी सुलझ जाएगी। पुलिस की मनोवैज्ञानिक तरीके से की गई पूछताछ के प्रयास रंग लाए है। एसपी डा. बीएल मीणा ने बताया कि निंबली मांडा निवासी पपली देवी (60) पत्नी पकाराम सीरवी की शुक्रवार रात को की गई हत्या व लूट के मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पांच पुलिस दलों को गठन कर उनको अलग—अलग एंगल से जांच करने के लिए निर्देशित किया था। वहीं एएसपी सुनिल कुमार विश्नोई की अगुवाई में अलग—अलग दल गठित कर सोजत के डीएसपी सुमित गोयल व एससीएसटी सेल के डीएसपी अभयङ्क्षसह भाटी को भी लगा रखा था। पिछले दिनों से की जा रही जांच के बाद पुलिस अब घटना का राज खोलने तक पहुंच गई है। संभवत: सोमवार को गुत्थी सुलझ जाएगी। 
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 30August 2010 at 11.49 AM )