सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
पाली जिले के रानी व सोजत शहर सहित आसपास के क्षेत्र में रविवार को अच्छी बारिश हुई। सुमेरपुर तथा सेवाड़ी में भी बूंदाबांदी के से मौसम ठंडा हो गया। रविवार सुबह सूर्य की तेज किरणों से आमजन काफी परेशान रहा। दोपहर बाद छाए बादलों ने सोजत व रानी में करीब एक घंटे तक पानी बरसाया। सोजत में शनिवार को हुई बारिश के बाद लगातार दूसरे दिन भी हुई बारिश से खेतों में पानी गया। सुमेरपुर व सेवाड़ी में हुई हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। पाली शहर में दोपहर तक तेज गर्मी ने शहरवासियों को परेशान किया। दोपहर बाद आसमान में छाए बादलों से कुछ राहम मिली, लेकिन शहरवासी बारिश के लिए तरसते रहे। 
रानी,  कस्बे में रविवार को दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई, जिससे कई मोहल्लों में सड़कों पर पानी जमा होने से ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ी। रेलवे फाटक, सीनियर हायर सैकंडरी रोड, बजरंग कॉलोनी सहित कई निचली बस्तियों में पानी भर गया। लोग पानी निकासी के लिए मशक्कत करते नजर आए। 
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 30August 2010 at 11.48 AM )