सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर

बिलाड़ा, पंचायत समिति क्षेत्र में निर्मल ग्राम पुरस्कार के लिए 16 ग्राम पंचायतों को चिह्नित किया है। प्रधान कुसुम विश्नोई की मौजूदगी में विकास अधिकारी, सरपंचों व जनप्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा संचालित निर्मल ग्राम राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए 16 ग्राम पंचायतों को चिह्नित किया। जिसमें तिलवासनी,पटेल नगर, सिंधीपुरा, लांबा, खारिया मीठापुर, भावी, चिरढाणी, कापरड़ा, उदलियावास, बुचकला, हरियाढाणा, सिलारी, खेजड़ला, कालाउना, मादलिया को चिह्नित किया है। प्रधान विश्रोई ने बताया कि देश के आजाद होने के 64 वर्ष बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की स्थिति ठीक नही है। 70 प्रतिशत बीमारियां दूषित जल का उपयोग एवं खुले स्थान पर शौच करने से होती है।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 30August 2010 at 11.47 AM )