सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर

बिलाड़ा, कस्बे के निकट पिचियाक गांव में स्थित राजा बलि मंदिर में रविवार को बिलाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के सरपंचों की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्व सहम्मति से सरपंच ओमप्रकाश सीरवी जेतीवास को अध्यक्ष बनाया गया। वहीं खारिया मीठापुर सरंपच राजूराम गुर्जर, कापरड़ा सरपंच चंदनसिंह राठौड़, बरना सरपंच पुष्पादेवी व चिराड़ी सरपंच पूनीदेवी को उपाध्यक्ष मनोनीत किया। महासचिव ओमप्रकाश मालकोसनी व दलाराम ओलवी को बनाया गया। सरपंच संघ के अध्यक्ष सीरवी ने बताया कि 38 ग्राम पंचायतों के सरपंच 31 अगस्त को जयपुर जाएंगे। वहीं एक सितंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे।
घेराव ६ को पैराटीचर्स व प्रबोधकों की लंबित मांगों को लेकर अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ की ओर से ६ सितंबर को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। प्रबोधक संघ के अध्यक्ष भंवरसिंह भाटी ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्रसिंह चौधरी व प्रबोधक संघ के प्रदेशाध्यक्ष केसरसिंह चंपावत के नेतृत्व में राज्य में शेष रहे पैराटीचर्स के स्थायीकरण व प्रबोधकों की स्थानांतरण नीति, सालाना वेतन वृद्धि, चयनित वेतनमान, पैराटीचर्स का मानदेय छठे वेतन आयोग के मुताबिक करने, साक्षात्कार प्राप्त प्रबोधकों को नियुक्ति देने आदि मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 30August 2010 at 11.46 AM )