सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
पाली . युवा राज बोहरा बावरी समाज सेवा संघ भारत ने पुलिसकर्मियों पर समाज के लोगों के साथ अत्याचार करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दिया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी पे्रषित किया। ज्ञापन में कार्रवाई न होने की सूरत में थाने का घेराव करने की चेतावनी दी गई। संघ के अध्यक्ष ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र के निंबली मांडा गांव में 20 अगस्त को वृद्धा पीपलीदेवी पत्नी पकाराम सीरवी की लुटेरों ने हत्या कर आभूषण लूट ले गए। इस हत्या प्रकरण का राजफाश करने के नाम पर सिरियारी थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिदिन बावरी समाज के नौजवानों को थाने में ले जाकर बेरहमी से मारपीट की जा रही है। वर्तमान में 14—15 बेगुनाह नौजवान हिरासत में हैं तथा उनकी बिना न्यायालय आदेश के रिमांड से मारपीट की जा रही है। उन्होंने नौजवानों को छुड़वाने की मांग करते हुए पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने समाज द्वारा थाने के घेराव की चेतावनी भी दी है। (uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 29August 2010 at 10.42 AM )