सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका, पाली

पाली,पिछले तीन-चार दिनों की गर्मी से बेहाल जिले वासियों को शनिवार को बारिश ने राहत दी। शनिवार को सुबह की तेज गर्मी के बाद दोपहर में जिले के सोजत एवं फालना मूसलाधार बारिश हुई। सोजतरोड, सांडेराव, जोजावर, राणावास, सेंदड़ा, सुमेरपुर तथा सादड़ी में भी बादल जमकर बरसे।
सोजत . पिछले दो दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी व उमस के बाद शनिवार दोपहर करीब पौन घंटे तक हुई मूसलाधार वर्षा से नगर में चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। सरकारी नियंत्रण कक्ष के अनुसार सोजत में 66 एमएम वर्षा दर्ज की गई है, जो इस मौसम की एक दिन में होने वाली सर्वाधिक वर्षा है। यह वर्षा सोजत की प्रमुख आर्थिक आधार मेंहदी की फसल में अत्यन्त लाभदायी मानी जा रही है। शहर के नागरिक पिछले कई दिनों से वर्षा के अभाव और भीषण गर्मी के साथ उमस के कारण परेशान थे। शनिवार को हुई वर्षा से नागरिकों सहित क्षेत्र के किसानों के चेहरे चमक उठे हैं। सोजत शहर सहित क्षेत्र में वर्षा के इस मौसम में हालांकि कई बार अच्छी बारिश हो चुकी है।
डूबते बालक को बचाया : नृसिंहपुरा कच्ची बस्ती में मूसलाधार वर्षा से नालों में पानी भर गया। इस बीच कैलाश (3) पुत्र जुगराज रेगर अपने साथी बालकों के साथ वर्षा में नहाते समय अचानक नाले में बहते पानी में गिर पड़ा। बालक के नाले में गिरते ही मौके पर खड़े अन्य बच्चे चिल्लाने लगे। बच्चों की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद गणपतलाल मास्टर व घेवरराम ईचरशा ने तत्काल नाले में कूदकर बच्चे को बचा लिया, जिससे डूबते बालक की जान बच गई।
राजपोल गेट व मुख्य बाजार की दुकानों में घुसा पानी : इस मूसलाधार वर्षा से नगर के मुख्य बाजार व राजपोल गेट पर सड़क पर करीब दो ढाई फीट पानी भर जाने से पानी दुकानों में घुस गया। इस वर्षा में बालकों सहित नागरिकों ने नहाने का जमकर आनंद उठाया।
सुमेरपुर. कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को सुबह से ही भारी उमस के चलते आम नागरिक की दिनचर्या प्रभावित रही। उमस व गर्मी से बेहाल नागरिकों को दोपहर बाद हल्की राहत उस वक्त मिली जब अचानक आसमान में घने काले बादलों ने डेरा डाल दिया। इसी बीच तेज ठंडी हवाएं चलने लगी। दोपहर करीब पौने तीन बजे बारिश का दौर शुरू हुआ। पौन घंटे तक बारिश होने के बाद मौसम खुश गवार हो गया। इधर, जवाईबांध का गेज शनिवार की शाम तक ३९.१५ फीट हो गया। इसमें पानी की आवक बनी हुई है। सेईबांध में शनिवार को ओवरफ्लो बंद हो गया। यहां १०.९० मीटर का जलस्तर है। कालीबोर बांध में १८.१० मीटर, सिंदरूबांध में १२.८० फीट, रघुनाथपुरा बांध में १७.९० फीट, ओडाबांध में १० फीट, तखतगढ़ बांध में ४.५५ फीट तथा खिवांदी-बांकली बांध में ०.८० फीट पानी आया है।
घाणेराव. शनिवार दोपहर में कस्बे सहित आसपास क्षेत्र में अच्छी बरसात हुई, जिससे नदी नालों में पानी बहना शुरू हो गया। बरसात का वेग इतना तेज था कि कुछ ही देर में चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। इस बरसात से किसानों को राहत महसूस हुई है। किसानों का कहना है कि बरसात से मूंग, मक्का, चवला, ग्वार सहित अन्य फसलों को फायदा होगा। शनिवार की दोपहर में कस्बे सहित गुड़ा जाटान, मांडीगढ़ सहित अन्य गांवों में भी अच्छी बरसात हुई।
सादड़ी. 18 अगस्त को ओवरफ्लो होने के बाद शनिवार को हुई तेज बारिश से ६२.७० फीट की भराव क्षमता वाले राणकपुर बांध पर फिर चादर चल गई। बांध के ओवरफ्लो होने से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर है। बांध के भर जाने से सादड़ी की पेयजल समस्या को भी समाधान हो गया है। बांध के पानी से ५ हजार बीघा नहरी भूमि की सिंचाई होगी। ओवरफ्लो होने से बांध से निकलने वाली प्रमुख नदी मगाई पिछले ११ दिनों से लगातार बह रही है। जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता कृष्ण मुरारी व्यास ने बताया कि राणकपुर का बांध पिछले १६ वर्षों में मात्र पांच बार ही भरा है।
सोजत रोड. कस्बे में शनिवार दोपहर बारह बजे हुई झमाझम बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं। गत दो दिनों से भीषण उमस ने आमजन को परेशान कर रखा था। दोपहर में उमड़-घुमड़ कर आए बादलों से अंधेरा छा गया। करीब आधे घंटे तक हुई झमाझम बारिश से चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। गलियों व सड़कों पर पानी बहने लगा। बारिश से आमजन ने राहत महसूस की है।
फालना. पिछले १०-१५ दिनों से भारी उमस व गर्मी से परेशान नागरिकों ने शनिवार को उस समय राहत की सांस ली जब इंद्रदेव ने जमकर पानी बरसाया। दोपहर २ बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने आधे घंटे में चारों तरफ पानी ही पानी कर दिया। बारिश से नगर की सड़कों पर पानी भर गया।
जोजावर. कस्बे में भादवा के दूसरे दिन इंद्रदेव की जोरदार मेहर रही। एक घंटे तक हुई तेज वर्षा से सड़कों व खेतों में पानी भर गया। पहाड़ों पर कम बारिश से नदी नालों में पानी की आवक कम रही। आसपास के इसाली, बसनी, केसरसिंह का गुड़ा भगोड़ा आशापुरा गांव में भी बारिश हुई ।
सेंदड़ा. क्षेत्र में दोपहर में एक बजे से शुरू हुई झमाझम बारिश से नदी नाले उफान पर रहे। रपटों पर पानी का बहाव तेज हो गया। सेंदड़ा सहित अमरपुरा, रामगढ़, सबलपुरा में जमकर बारिश हुई से किसानों के चेहरे खिल गए। पैदल यात्रा कर रहे रामदेवरा यात्रियों को भी बारिश से राहत मिली।
राणावास. कस्बे में शनिवार को दोपहर बाद आधे घंटे तक रिमझिम बारिश होने से पिछले कई दिनों से उमस से परेशान ग्रामीणों को राहत मिली। इससे पहले सुबह से ही तेज धूप और उमस से लोग परेशान थे। दोपहर बाद हुई बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा।
सांडेराव. सप्ताह भर से पड़ रही उमस के बाद शनिवार को इंद्र देव की मेहर से गोड़वाड़ क्षेत्र में बारिश हुई। दोपहर बाद हुई रिमझिम बारिश से जहां किसान प्रसन्नचित्त हैं वहीं लोगों को गर्मी व उमस से भी राहत मिली है।
रपट पर अटकी जीप : बिरामी गांव के पास उमटी नदी के क्षतिग्रस्त रपट पर पानी के तेज बहाव के चलते वहां से गुजर रही पिकअप जीप नदी में गिरते गिरते बची। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद जीप चालक व उसके सहयोगी को सुरक्षित बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार सुमेरपुर से रतनपुरी गोस्वामी सहयोगी सादलाराम देवासी के साथ जीप लेकर रानी की तरफ जा रहे था। बिरामी रानी सड़क मार्ग पर उमटी नदी पर लंबे समय से पुल निर्माणाधीन होने के कारण पास ही स्थित कच्ची रपट से जीप निकाल रहे थे। बीच नदी में रपट पर गड्ढे व तेज बहाव के कारण जीप अटक गई और पानी बढऩे लगा। मदद के लिए आवाज लगाने पर ग्रामीणों ने जीप चालक व उसके सहयोगी सहित जीप को निकाला। rp
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 29August 2010 at 10.41 AM )