सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका, पाली 
	
	
पाली। बावरी समाज के लोगों ने शनिवार को पुलिस के खिलाफ जोरदार आक्रोश जताया। जिला मुख्यालय पर सैकडों लोगों ने कलक्टरी परिसर के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया और पुलिस पर समाज के युवाओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। 
उन्होंने मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। दोपहर में निम्बली माण्डा सहित सोजत व मारवाड जंक्शन क्षेत्र के बावरी समाज के लोग कलक्टरी पहुंचे। वे युवा राज बोहरा बावरी समाज सेवा संघ के अध्यक्ष आशाराम पंवार के नेतृत्व में कलक्टरी के बाहर धरने पर बैठ गए।
इनमें बडी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। कलक्टर को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया कि गत दिनों सिरियारी थाना क्षेत्र के निम्बली माण्डा गांव में वृद्धा पुखी देवी की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। जांच में जुटी पुलिस बावरी समाज के एक दर्जन से अधिक युवकों को पूछताछ के लिए थाने ले गई व उनसे मारपीट की। कई युवक अब भी पुलिस हिरासत में हैं।
उन्होंने हिरासत में बंद युवकों को छोडने, उनका मेडिकल करवाने व पुलिस का अत्याचार बंद करने की मांग की। मांगे पूरी नहीं होने पर उन्होंने सिरियारी थाने के घेराव की चेतावनी दी। इधर, आशाराम पंवार ने बताया कि थाने में बंद निर्दोष युवाओं को नहीं छोडने तक समाज के लोगों का धरना जारी रहेगा। 
संदिग्धों से पूछताछ जारी
राणावास। सिरीयारी थाना क्षेत्र के निम्बली (माण्डा) गांव में वृद्धा की हत्या कर जेवरात लूटने के मामले में पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार निम्बला निवासी पुखीदेवी (60) पत्नी पूखाराम सीरवी की अज्ञात लोगों ने गला दबाकर हत्या कर गहने लूट लिए थे। इस मामले में जांच में जुटी पुलिस के हाथ सुराग लगा है। पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही मामले का राजफाश कर दिया जाएगा। 
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 29August 2010 at 10.40 AM )