सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : (साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
पाली। मारवाड-गोडवाड में हुई अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे तो खिले ही हैं, साथ ही डिस्कॉम को बडी राहत मिली है। बारिश से पाली व सिरोही जिले में बिजली की खपत कम हो गई है। लाखों यूनिट बिजली प्रतिदिन बच रही है। इससे आमजन को भी कटौती से राहत मिली है। 
दो माह पूर्व बारिश नहीं होने की स्थिति में डिस्कॉम के पाली वृत्त (पाली व सिरोही) में बिजली की खपत प्रतिदिन करीब 45 लाख यूनिट पहंुच गई थी। इधर, उपलब्धता नहीं होने से बिजली की कमी आ गई। रोजाना जिला मुख्यालय, नगरपालिका क्षेत्रों व ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती करनी पड रही थी। ऎसे में बारिश का दौर शुरू हुआ। इससे पंखे, कूलर का उपयोग कम हो गया। लिहाजा बिजली की खपतकम हो गई। इससे उपभोक्ताओं व डिस्कॉम को राहत मिली है। 
आठ लाख यूनिट प्रतिदिन बचत
डिस्कॉम की मानें तो पाली वृत्त में पिछले सप्ताह बिजली की खपत औसतन 37 लाख यूनिट प्रतिदिन हो गई। जो दो माह पूर्व खपत की अपेक्षा करीब आठ लाख यूनिट कम है। पिछले सप्ताह के आंकडों पर नजर डालें तो पाली जिले में बिजली की खपत 20 लाख व सिरोही में 17 लाख यूनिट प्रतिदिन हो गई। 
इन्होंने कहा
हां यह सही है कि बारिश से वृत्त में बिजली की खपत पिछले दो माह की अपेक्षा करीब आठ लाख यूनिट कम हुई है। इससे राहत मिली है। बिजली कटौती नहीं की जा रही है। 
पी.एम. खत्री, अधीक्षण अभियंता, डिस्कॉम rp
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 29August 2010 at 10.39 AM )