सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका, पाली 
	
	
जोधपुर। बारिश के मौसम में मलेरिया ने मारवाड में पंख फैलाने शुरू कर दिए है। संभाग में एक सप्ताह के दौरान तीन रोगियों को पीएफ (प्लाज्मोडियम फैल्सीपेरम) मलेरिया की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से दो रोगी जैसलमेर और एक जालोर का है। राज्य सरकार ने हाल ही मलेरिया की रोकथाम के लिए जैसलमेर और बाडमेर जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। 
विभागीय सूत्रों के अनुसार मलेरिया की साप्ताहिक रिपोर्ट में रोगियों की संख्या बढने लगी है। तीन रोगियों को पीएफ मलेरिया की पुष्टि हुई है। तीनों की स्थिति फिलहाल ठीक है, लेकिन इसे सम्भाग में मलेरिया की शुरूआत माना जा रहा है। जिन रोगियों को मलेरिया पीएफ की पुष्टि हुई है उनमें एक जैसलमेर शहर और दूसरा सांकडा गांव का है। जालोर के सांचौर स्थित डूंगरी क्षेत्र के एक व्यक्ति को भी मलेरिया पीएफ की पुष्टि हुई है। 
संयुक्त निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ. अर्जुन सिंह भाटी के अनुसार तीनों रोगियों में दिमागी बुखार के लक्षण नहीं है। सम्भाग में जनवरी से लेकर अब तक 13 पीएफ रोगी सामने आ चुके हैं। इनमें पांच जैसलमेर, पांच जालोर, दो सिरोही और एक बाडमेर का है।
आने लगे मलेरिया रोगी
बीते सप्ताह जोधपुर में पीवी के 20, पाली में 21, बाडमेर व जैसलमेर में 32, जालोर में 14 और सिरोही में 5 मामले सामने आए।  
बढने लगी स्लाइड जांच
मलेरिया की रोकथाम के चलते बीते सप्ताह (14 से 21 अगस्त) जोधपुर, जैसलमेर और बाडमेर में स्लाइड संग्रहण बढ गया है। सात से 14 अगस्त के मध्य जोधपुर में 6 हजार 503 स्लाइड ली गई जो बीते सप्ताह बढकर 7 हजार 555 हो गई। बाडमेर में 12 हजार 293 की तुलना में 13 हजार 885 और जैसलमेर में 3 हजार 908 की तुलना में 4 हजार 137 स्लाइड संग्रहित की गई। जालोर, सिरोही व पाली में मामला सामान्य रहा। बीते सप्ताह जालोर में 3672, सिरोही में 3264 और पाली में 4984 स्लाइड ली गई।  
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 29August 2010 at 10.37 AM )