सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका, पाली

सुमेरपुर । पश्चिमी राजस्थान के प्रमुख जल स्रोत जवाई बांध में सेई से जल आवक का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को बांध का जलस्तर 38.90 फीट हो गया। उधर, जवाई के सहायक सेई बांध पर चादर जारी रही।
जल संसाधन विभाग के नियंत्रण कक्ष के अनुसार जवाई के जलग्रहण क्षेत्र में बारिश का अभाव रहा। जिससे रात नौ बजे बांध का जलस्तर 2995.70 एमसीएफटी जल उपलब्धता के साथ 38.90 फीट हो गया। जवाई के प्रमुख सहायक सेई बांध से जवाई में आउटलेट पर 1.55 मीटर गेज के साथ 318.70 क्यूसेक पानी छोडा जा रहा है। जवाई के सहायक सेई बांध पर गुरूवार को शुरू हुई चादर शुक्रवार को जारी रही। बांध पर 0.02 मीटर की चादर चल रही है। ओवरफ्लो का पानी गुजरात जा रहा है। सेई का जलस्तर 1618.47 एमसीएफटी जल उपलब्धता के साथ 10.95 मीटर दर्ज हुआ।
कंटालिया. कस्बे में शुक्रवार दोपहर में करीब तीज बजे कंटालिया एवं आस-पास के क्षेत्र में बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया। गर्मी और उमस से खासी राहत मिली है।
खिवाडा. कस्बे में शुक्रवार दोपहर को आधे घण्टे तक मूसलाधार बारिश हुई। इससे निचली बस्तियों में पानी का भराव हो गया। लोगों को दो दिन से पड रही गर्मी और उमस से खासी राहत मिली है।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 29August 2010 at 10.36 AM )