सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका, पाली 
	
	
खिंवाड़ा, कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बाद हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। लोगों को एक सप्ताह से पड़ रही तेज गर्मी व उमस से राहत मिली। कुछ देर के लिए हुई बारिश से सड़क पर पानी बहने लगा। किसानों के चेहरे पर भी खुशी छा गई।
रानी. कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में 
दोपहर तीन बजे बाद बारिश होने से मौसम खुशनुमा हुआ। लेकिन बाद में फिर उमस व गर्मी से लोग बेहाल रहे।
जोजावर. कस्बे में शुक्रवार को भादरवा की रिमझिम बारिश से किसानों को राहत मिली। दिन भर उमस के बाद दोपहर को घटाएं छाई और दस मिनट तक बरसीं। जिससे सड़कों पर पानी बहने लगा। क्षेत्र के पानोता, नया गांव, वासोर, सांसरी, देवड़ा का गुड़ा गांवों में भी बारिश हुई।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 29August 2010 at 10.35 AM )