सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर

पाली. सिरियारी थाना क्षेत्र के निंबली मांडा गांव के पपली देवी चौधरी हत्याकांड के मामले का राज खोलने के लिए पुलिस के प्रयास शुक्रवार को भी जारी रहे। इस मामले को लेकर संदेह के दायरे में आए कुछ लोगोंं से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि यह मामला शीघ्र ही खुल जाएगा। निंबली मांडा निवासी पपली देवी (60) पत्नी पकाराम सीरवी की शुक्रवार रात को अज्ञात लुटेरों ने हत्या कर उसके शरीर पर पहने जेवरात लूट लिए थे। इस मसले को लेकर एसपी ने पांच पुलिस दलों को गठन कर उनको अलग—अलग एंगल से जांच करने के लिए निर्देशित किया था। वहीं एएसपी सुनिल कुमार विश्नोई की अगुवाई में अलग—अलग दल गठित कर सोजत के डीएसपी सुमित गोयल व एससीएसटी सेल के डीएसपी अभयसिंह भाटी को भी इस प्रकरण की गुत्थी सुलझाने के लिए लगा रखा है। पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपियों तक पहुंचने के लिए प्रयास किए जा रहे है। शुक्रवार को भी कई जनों से पूछताछ की गई।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 29August 2010 at 10.34 AM )