सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By :  साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
जोजावर, नए कृषि विद्युत कनेक्शन पर मुख्यमंत्री द्वारा स्प्रिंकलर सेट की अनिवार्यता समाप्त करने के निर्णय से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर है। अब किसान अपनी सुविधानुसार स्प्रिंकलर सेट खरीद सकेंगे। प्रगतिशील किसान जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि पहले सरकार द्वारा कृषि विद्युत कनेक्शन के साथ स्टार रेटेड स्प्रिंकल सेट की खरीदी अनिवार्य कर दी थी। जिससे किसानों को मजबूरन महंगे दामों पर स्प्रिंकलर सेट खरीदना पड़ रहा था। अनिवार्यता समाप्त करने से किसानों को राहत मिली है। 
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 29August 2010 at 10.33 AM )