सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका, पाली 
	
	
बिलाड़ा, लोकदेवता बाबा रामदेव के दर्शनार्थ जाने वाले पैदल जातरुओं की भीड़ भादवा मास लगने के साथ ही रामदेव मंदिर की ओर रवाना हो चुकी है। बाबा 
के दरबार में मनोकामना पूर्ण करने के लिए कोटा, जयपुर, दिल्ली, ब्यावर, अजमेर, महाराष्ट्र आदि से आने वाले पैदल यात्री बिलाड़ा से होकर निकलने लगे हैं। इससे बिलाड़ा से रामदेवरा राष्ट्रीय मार्ग 112 पर बाबा के भक्तों की भीड़ जुटने लगी है। श्रद्धालु बाबा के जयकारे लगाते हुए चल रहे हैं। इससे बिलाड़ा का माहौल भी धर्ममय होने लगा है। सुबह व शाम के समय सड़कों पर भीड़ की अधिकता देखने लायक होती है। राखी के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ में इजाफा हुआ है। जैसे-जैस भादवे का मास नजदीकआएगा, वैसे ही क्षेत्र में बाबा रामदेव के दर्शनार्थ रुणेचा जाने वाले भक्तों की संख्या में भी इजाफा होने लगेगा। बाबा के दर्शनार्थ जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में बिलाड़ा मार्केटिंग पेट्रोल पंप के पास रामदेव सेवा समिति द्वारा रामरसोड़ा खोला गया। जहां पैदल जातरुओं के लिए निशुल्क भोजन के साथ आराम आदि की व्यवस्था निशुल्क की गई है। 
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 29August 2010 at 10.32 AM )