सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार -प्रात:काल, मुम्बई

वसई । पाली जिले के सिरियारी थाना क्षेत्र में निम्बली मांडा में अज्ञात लोगों द्वारा पुखीदेवी सीरवी की हत्या पर सीरवी समाज में रोष व्याप्त है।
सीरवी समाज के पूराराम वी.सीरवी ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन देकर कहा कि पाली जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। इस हत्या कांड की जांच उच्च स्तर से करवाने की माग की है। मुंबई में रविवार को प्रात:काल हिन्दी समाचार के माध्यम से जैसे ही घटना का पता चला संपूर्ण सीरवी समाज ने घटना की तिखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
सीरवी सेवा मंडल महाराष्ट्र के सचिव रामलाल वी सीरवी नर्सिंगराम काग, मुकेश निंबाड़ा ने भी प्रशासन से शीघ्र ही आरोपियों को पकड़कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 26August 2010 at 9.33 PM )