सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By :  साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
रायपुर मारवाड । पंचायत समिति सभागार में बुधवार को साधारण सभा की बैठक कोरम के अभाव में स्थगित हो गई। इस दौरान वहां मौजूद क्षेत्र की बीस ग्राम के सरंपचों ने महानरेगा कार्य संचालन को लेकर हंगामा कर दिया। उन्होंने नरेगा कार्य का बहिष्कार करते हुए कलक्टर को संयुक्त रूप से शिकायती पत्र भेजा। पंचायत समिति पहुंचे सरपंचों ने बैठक स्थगित होने के बाद नरेगा कार्य संचालन से असतुंष्ठ होने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इस बीच वहां मौजूद आला अधिकारियों ने समझाइश की, पर वे नहीं माने।
प्रदर्शन की चेतावनी : सरपंचों ने कलक्टर को भेजे पत्र में नरेगा कार्य संचालन में ठेका पद्धति बंद कर नियमों के तहत कार्य संचालन नहीं किए जाने पर पंचायत समिति के समक्ष धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 26August 2010 at 11.07 AM ) ---
-----------