सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By :  साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
रायपुर मारवाड़, ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सामाजिक अंकेक्षण के लिए आयोजित की जाने वाली ग्राम सभाओं के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। पंचायत समिति रायपुर के विकास अधिकारी फतेहसिंह डांगर ने बताया कि जिन ग्राम पंचातयों में 26 अगस्त को सामाजिक अंकेक्षण होना था उनमें अब 16 सितंबर को सामाजिक अंकेक्षण के लिए ग्राम सभाएं होंगी। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अमरपुरा, सुमेल, बाबरा, चिताड़, सेंदड़ा, रातडिय़ा, नानाणा, गिरी, बूंटीवास, बगड़ी तथा पिपलियाकलां में 16 सितंबर को ग्रामसभा में सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा। इसके अलावा झूंठा, बिराटिया कलां, कुशालपुरा, रायपुर, निम्बेड़ा कलां, बांसिया, सबलपुरा, पचानपुरा, कलालिया व दीपावास ग्राम पंचायतों में भी 16 सितंबर को ही ग्राम सभा होगी। वहीं लिलांबा, कालबकलां, चांग, रेलड़ा, प्रतापगढ़, झाला की चौकी, हाजीवास, बिराटिया खुर्द , मोहराकलां, काणूजा, रामपुराकलां तथा देवलीकलां ग्राम पंचायतों में पूर्व निर्धारित तारीख 9 सितंबर को ही सामाजिक अंकेक्षण होगा।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 26August 2010 at 11.06 AM ) ---
---------------