सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका, पाली

रायपुर मारवाड। लूनी बांध से नहर के जरिए पानी की चोरी के मामले में शनिवार को जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव चौधरी जांच करने लूनी बांध पहुंचे। इसकी जानकारी पाकर वहां करीब एक दर्जन गांवों के सैकडों किसान पहुंच गए। चौधरी ने नहर का निरीक्षण करने के बाद किसानों की बैठक ली।
जिसमें किसानों ने जमकर आक्रोश जताया। उन्होंने दोषी अधिकारियों व कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। चौधरी ने शीघ्र ही उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।
बांध पर नारेबाजी करते पहुंचे किसानों ने अधीक्षण अभियंता चौधरी को देखते ही खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी। चौधरी ने उनसे समझाइश की। बैठक में किसानों ने कहा कि बांध से पानी की चोरी करवा सिंचाई विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों ने कुठाराघात किया है। वे इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने मौके पर मौजूद स्थानीय अधिकारियों व कार्मिकों को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई।
इस दौरान किसान नेता जोगाराम सीरवी, रायपुर के पूर्व सरपंच उदयराज पालडिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष किशन पालीवाल, कांग्रेस नेता जगदीश सामरिया, सतीश पालीवाल, बागवान समाज के अध्यक्ष वाजिद बागवान, मनीष पगारिया, अशोक पालडिया, कालूराम सांखला सहित कई प्रबुद्धजनों ने किसानों का प्रतिनिधित्व किया।
बंद व प्रदर्शन की चेतावनी
किसानों ने जांच अधिकारी चौधरी को चेतावनी दी कि समय रहते दोषी अधिकारियों व कार्मिकों को यहां से नहीं हटाया गया तो वे बाजार बंद कर उग्र प्रदर्शन करेंगे। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष भंडारी ने मुख्यमंत्री तथा जल संसाधन मंत्री को पत्र भेजकर विभाग के स्थानीय अधिकारियों व कार्मिकों को अविलम्ब निलंबित करने की मांग की।
इन्होंने कहा
जांच की है। किसानों में आक्रोश है। उच्च अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
राजीव चौधरी, अधीक्षण अभियंता, जल संसाधन विभाग, पाली
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 22August 2010 at 2.12 PM )