सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
बिलाड़,शनिवार को नवनिर्वाचित अध्यक्ष दुर्गादेवी ने पूर्व पालिका अध्यक्ष मिश्रीलाल सीरवी से अध्यक्ष पद का चार्ज लिया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि जिस विश्वास से मुझे जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरुंगी। इस अवसर महापौर रामेश्वर दाधीच, परसराम विश्नोई व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। 
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 22August 2010 at 9.47 AM )