सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
जोधपुर. जोधपुर सहित जिले के ओसियां, आसोप, मथानिया, बिलाड़ा, पीपाड़ शहर और भोपालगढ़ में शनिवार को कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई।
नागौर सहित कुचामन, डेगाना, मौलासर, परबतसर, हरनावां व मेड़ता में शुक्रवार देर रात शुरू हुआ बारिश का दौर शनिवार दोपहर तक जारी रहा। जिले के पीरजी का नाका बांध पर 15 साल बाद चादर चली। पूर्वी राजस्थान में आगामी 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी। टोंक की बनास नदी में करीब दस साल बाद बरसाती पानी की आवक। पीपलू गांव में 10 इंच बारिश। कई गांवों में बाढ़ के हालात। कच्चे मकान ढहे, बालिका की मौत। नाले में एक व्यक्ति बहा।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 22 August 2010 at 9.46 AM )
-----