सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : मंगल सैणचा, बेंगलोर

बिलाड़ा,नगर पालिकाध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी सीरवी निरमा राठौड़ को 74 वोटों से दुर्गा देवी सीरवी हराया. इस बार भाजपा व कांग्रेस में कड़ा व सीधा मुकाबला था. तथा दोनों प्रत्याशी भी सीरवी महिलाएं ही थीश्री गुणारामजी भाकराणी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 19411 वोट पड़े थे।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 20 August 2010 at 11.12 AM )