सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार -राजस्तान पत्रिका, पाली 
	
	
रायपुर मारवाड । कस्बे सहित क्षेत्र के गांवों में बुधवार शाम को एक घंटे मूसलाधार बारिश हुई। इससे कुछ ही पल में चारों ओर पानी हो गया। तेज बारिश से सडकों पर वेग से पानी बहने लगा। वहीं जलाशयों के जलस्तर में भी बढोतरी हुई। अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। 
धनला. क्षेत्र में बुधवार को इंद्रदेव की मेहर से अच्छी बारिश हुई, जिससे सडकों पर पानी बहने लगा। वहीं जोजावर में आधा घंटे तक बादल जमकर बरसे। बुधवार को हुई बारिश से पानी बहने लगा। 
पिलोवनी. पिलोवनी क्षेत्र के विभिन्न गांवो में बुधवार सुबह से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो दिनभर रूक-रूक कर जारी रहा। 
राणावास. राणावास व कामलीघाट क्षेत्र में बुधवार दोपहर को तेज बारिश हुई। इससे मौसम खुशनुमा हो उठा। 
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 19 August 2010 at 10.24 PM )