सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर


सादड़ी,राणकपुर बांध के बुधवार को ओवरफ्लो होने के बाद चादर चलने से किसानों के मुरझाए चेहरे खिल उठे हंै। बांध के भरनेे से जहां एक ओर पेयजल समस्या का संकट समाप्त हो गया है, वहीं बांध के पानी से ५ हजार बीघा नहरी भूमि की सिंचाई होगी तथा करीब ४ करोड़ की खरीफ की फसल की पैदावार होने की भी संभावना है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। जल संसााधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता कृष्ण मुरारी व्यास ने बताया कि बांध १६ साल में केवल पांच बार ही भरा है।
राणावास. कस्बे सहित आसपास के गांवों में बुधवार को जोरदार बारिश हुई। वहीं मगरा क्षेत्र में भी अच्छी बारिश होने से फुलाद बांध में मंगलवार रात को आधा मीटर की चादर चली। जिससे फुलाद करमाल रपट पर एक फीट तक पानी बहा। वहीं राणावास से रामसिंह का गुड़ा जाने वाला रास्ता अवरुद्ध रहा। उधर सुकड़ी नदी में पानी की आवक होने पर विद्यार्थियों को नदी पार कर स्कूल आना पड़ा। चार साल बाद इस नदी में पानी की आवक होने से किसानों के चेहरे खिल उठे। इस नदी में पानी आने से कुंओं का जल स्तर बढऩे की संभावना है।
देसूरी, पेयजल का मुख्य स्रोत सेलीनाल बांध की चादर चार साल बाद बुधवार को चल पड़ी। सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। बांध के भरने से चार कस्बे में पेयजल समस्या का समाधान हो जाएगा। वहीं कुओं का जलस्तर भी बढ़ जाएगा। इस बांध से नाडोल, देसूरी, घाणेराव व नारलाई कस्बे मेें पानी की सप्लाई की जाती है। बांध में पानी की आवक कम होने से कुओं का जलस्तर भी काफी नीचे चला गया था, लेकिन इस वर्ष हुई अच्छी बरसात के कारण बांध में पानी की अच्छी आवक हुई है। 2006 में यह बांध ओवरफ्लो हुआ था। बांध के ओवरफ्लो होने से देसूरी की मुख्य नदी में पानी की आवक शुरू हो जाएगी।
जोजावर. समीपवर्ती गांव पनोता सांसरी, देवन गुड़ा, बागोल में बुधवार को जोरदार बारिश से खेत लबालब हो गए। वहीं जोजावर में सुबह से ही तेज धूप खिली रहने से उमस से लोग परेशान रहे। दोपहर 3 बजे के बाद रिमझिम बारिश से मौसम में ठंडक आई।
सोजतरोड. सवराड़ गांव में बुधवार को करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश से चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। सोजत रोड—सवराड़ सड़क मार्ग पर पानी जमा हो गया तथा खेत पानी से लबालब हो गए। वहीं सड़क क्षतिग्रस्त होने से वाहनचालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 19 August 2010 at 10.23 PM )