सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर


बिलाड़ा में मतदान को लेकर सुबह 10 बजे तक तो जोश देखने को मिला, लेकिन बाद में गति धीमी हो गई। पीपाड़ की तुलना में यहां मतदाताओं में उत्साह कम देखने को मिला और मतदान प्रतिशत भी कम रहा। सुबह मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह होने के कारण पहले तीन घंटों में यहां लगभग 24 प्रतिशत वोट पड़े। सुबह 7 बजे मतदान प्रारंभ होने से पूर्व कई मतदान केंद्रों पर लोग कतारें लगाकर खड़े हो गए। सुबह 10 बजे तक महिलाओं व पुरुषों मे मतदान करने की होड़ सी लगी रही, लेकिन इसके बाद पूरे दिन मतदान धीमी गति से चलता रहा। कस्बे में 12 बजे तक 43.20, दोपहर दो बजे तक 58.21 तथा तीन बजे तक 65 प्रतिशत लोगों ने अपने वोट डाले। शाम पांच बजे तक निर्धारित अवधि में कुल 70.51 प्रतिशत वोट पड़े। यहां कुल 25 वार्डों के लिए 27 मतदान केंद्र बनाए गए थे। कुल 27 हजार 530 मतदाताओं में से 19 हजार 411 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
सर्वाधिक व सबसे कम मतदान : नगर पालिका चुनाव के तहत वार्ड 23 में सर्वाधिक 84.52 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले, जबकि सबसे कम वोट वार्ड 4 में पड़े। यहां 63 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 19 August 2010 at 10.22 PM )