सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
बिलाड़ा, राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की उपशाखा बिलाड़ा में संघ के कर्मठ शिक्षक नेता दिवंगत बाबूलाल सीरवी के असामयिक निधन पर शोकसभा आयोजित की गई। संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशन गोपाल जोशी, जिलाध्यक्ष नत्थाराम रिणवा, भंवरलाल टाक, बीईईओ ओमप्रकाश चौहान, आईदानराम चौधरी एवं सैकड़ों शिक्षकों ने संघ कार्यालय में दिवंगत शिक्षक नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर किशनगोपाल जोशी ने कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी कर्मठ कार्यकर्ता, ईमानदार, जनहितेषी शिक्षक नेता की कमी अपूरणीय है। शिक्षक संघ राष्ट्रीय एवं शिक्षा जगत ने एक ईमानदार एवं कर्मठ नेता को खो दिया है। संचालन हापूराम चौधरी ने किया। शोकसभा में मनोहरसिंह चौधरी, कुंभाराम, मुकेश आचार्य, भंवर चोपड़ा, कैलाशदास वैष्णव, सहीराम लांबा, जगदीश प्रजापत, सुरेंद्र काग ने पुष्पाजंलि अर्पित की।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 19 August 2010 at 10.21 PM )