सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
सोजत रोड,समीप के सवराड़, माण्डा व वोपारी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर हुई झमाझम बारिश से आमजन के चेहरे खिल उठे। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह खेतों में पानी भर गया। कस्बे में सायं चार बजे काली घनघोर घटाएं छा गई। दिन में सांझ का एहसास होने लगा, लेकिन मात्र बूंदाबांदी से ही संतोष करना पड़ा।
लांबिया, निकटवर्ती कुड़की, धनेरिया, मानपुरा, बख्तावरपुरा व सेवरिया में मंगलवार को एक घंटे तेज बरसात होने से तालाब, बांध व नाडी ओवरफ्लो हो गए। वहीं मीरां सागर बांध पर चादर चलने लगी। बारिश से धनेरिया ग्राम में राजकीय माध्यमिक विद्यालय में पानी घुस गया। बाद में ग्रामीणों ने अपने स्तर पर पानी को बाहर निकाला।
राणावास,ग्राम सहित आसपास के क्षेत्र में मंगलवार को तेज बरसात होने से गली मोहल्ले में पानी जमा हो गया तथा सड़कों पर पानी बहने लगा। वहीं मगरा क्षेत्र में भी अच्छी बरसात होने से फुलाद बांध पर चादर चलने लगी। 
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 18 August 2010 at 6.41 PM )