सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
बिलाड़ा,राउमावि, बिलाड़ा में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के स्वयंपाठी छात्रों के आवेदन फार्म नहीं पहुंचे। सोमवार को आवेदन भरने की अंतिम तिथि थी। फार्म नहीं मिलने से आक्रोशित छात्रों ने स्कूल प्रांगण में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों के अभिभावकों ने प्राचार्य से वार्ता की, तब प्राचार्य भंवरलाल टाक ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आवेदन फार्म नहीं भेजने की बात बताई। यह भी बताया कि प्रधान डाकघर बिलाड़ा से भी पता करने पर मालूम हुआ कि यहां ऐसी कोई डाक नहीं आई है। इसके बाद भास्कर द्वारा विभिन्न स्कूलों में पता करने पर सामने आया कि बिलाड़ा पंचायत समिति के दर्जनों ऐसे स्कूल हैं, जहां सोमवार पूरा दिन बीत जाने तक फार्म नहीं पहुंचे। सैकड़ों किलोमीटर दूर से आए ग्रामीणों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा। इस संबंध में डिप्टी डायरेक्टर घनश्याम मीणा ने बताया कि सभी अग्रेषण अधिकारियों को फार्म भिजवा दिए गए हैं। फार्म पहुंचने का कारण नहीं पता चल पाया है। भास्कर द्वारा राउमावि बिलाड़ा, राबालिका उमा स्कूल पीपाड़ सिटी, रामावि खेजड़ला, राउमावि रणसी गांव, श्रीआई उमा स्कूल बिलाड़ा, ग्रामोदय शिक्षण संस्थान उमावि बिलाड़ा, राउमावि खारिया मीठापुर तथा दर्जनों स्कूलों में जाकर पता करने पर सामने आया कि इन सभी स्कूलों में आवेदन फॉर्म नहीं पहुंचे। बिलाड़ा स्कूल के प्राचार्य टाक ने बताया कि यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है व आज अंतिम तिथि के बाद इनसे 870 रुपए दुगुनी फीस ली जाएगी, जो बच्चों के साथ अन्याय है। 
-(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 17 August 2010 at 12.15 PM )