सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
बिलाड़ा. नगर पालिकाध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी सीरवी निरमा राठौड़ ने सोमवार को समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार किया। उनका जनसंपर्क व वार्डों की बैठकों का अभियान सोमवार को जारी रहा। भाजपा प्रत्याशी निरमा राठौड़ सहित अन्य प्रत्याशियों ने सोमवार को गलियों में घूम-घूमकर वोट मांगे। 
कांग्रेस प्रत्याशी ने मांगा मत और समर्थन
बिलाड़ा. कांग्रेस प्रत्याशी दुर्गा देवी सीरवी ने सोजती गेट, सब्जी मंडी, सुभाष मार्ग, वार्ड 17, 10, 9, 8, 16 क्षेत्र में लोगों से संपर्क कर मत और समर्थन मांगा। उनके साथ उद्योग मंत्री राजेंद्र पारीक, महापौर रामेश्वर दाधीच, परसराम विश्नोई, कालूराम आर्य, कन्हैयालाल पारीक, शहाबुद्दीन कुरैशी, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। दुर्गादेवी ने विजयी होने पर शहर के सुनियोजित विकास का जनता से वादा किया। 
-(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 17 August 2010 at 12.14 PM )