सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर


सोजत रोड़,निकटवर्ती मुसालिया गांव में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक भवन का छज्जा धराशायी हो गया। घटना से कोई हताहत नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शी ढगलाराम प्रजापत ने बताया कि शाम करीब चार बजे अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली डावरलाल सीरवी के मकान पर गिरी। इससे भवन का छज्जा धराशायी हो गया। गनीमत रही कि घटना के वक्त छज्जे के नीचे कोई खड़ा नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बिजली गिरने की घटना के समय दुकानदार गनी मोहम्मद की पत्नी व एक बच्ची अंदर बैठी थीं। तेज आवाज व गर्जना से दोनों बुरी तरह घबरा गईं। अन्य लोगों ने उन्हें बाहर निकाला।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 15 August 2010 at 4.17 PM )