सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर)

पाली,सिरियारी थाना क्षेत्र के धनला गांव के एक युवक को परदेशी युवती से शादी करने की एवज में एक लाख 15 हजार रुपए से हाथ धोना पड़ा। मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में युवक ने शादी करने के बाद एक रात दुल्हन के साथ बिताई। सुबह वह उठा तो दुल्हन गायब थी। घटना गत 21 जुलाई की है, जिसका मुकदमा पुलिस में दर्ज कराया गया।
सिरियारी थाना प्रभारी प्रेमदान रतनू ने बताया कि धनला निवासी भंवरलाल चौधरी से शादी कराने के झांसे में लेकर राणावास हाल जोजावर निवासी अजीज खान पठान पुत्र समसुद्दीन ने गत माह 30 हजार रुपए बतौर एडवांस लिए। उसके बाद अजीज खान युवक को लड़की दिखाने के बहाने मध्यप्रदेश के उज्जैन ले गया। वहां उसकी मुलाकात गौरी नाम की युवती से कराई। उस समय युवती के कथित पिता कैलाश चौधरी व भाई राधेश्याम बागड़ी भी वहां मौजूद थे। युवक को युवती पसंद आने पर शादी करने की एवज में तीनों आरोपियों ने युवक से 85 हजार रुपए लिए। शेष&पेज 13
गत 21 जुलाई को उन दोनों की शादी करा दी गई। उस रात को युवक अपनी दूल्हन के साथ उज्जैन की एक होटल में रुक गया। दूसरे दिन यानि 22 जुलाई को वह उठा तो कमरे से युवती गायब थी। उसने खोजबीन की तो युवती के कथित पिता, भाई व राणावास से उसके साथ गया अजीज खान भी वहां से गायब था। गांव आकर युवक ने अपने परिजनों को पूरी घटना बताई। सिरियारी थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की है।
युवती का कथित भाई गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने शादी के समय कथित रुप से युवती के भाई बनने वाले राधेश्याम बागड़ी पुत्र नागुजी निवासी चक जिला उज्जैन को बुधवार की रात को गिरफ्तार कर लिया और उसे सिरियारी लेकर आए। गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर आरोपी युवक को 16 अगस्त तक रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ कर युवती व उसके कथित पिता का पता लगाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले राणावास हाल जोजावर निवासी अजीज खान की तलाश की जा रही है। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज है।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 15 August 2010 at 4.16 PM )